ताज़ा समाचार

शिमला: दयानंद स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चाें ने दी रंगारंग प्रस्तुति, देखने को मिली संस्कृति संग सृजन की अनोखी मिसाल

दयानन्द पब्लिक स्कूल, दी मॉल शिमला का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गेयटी थिएटर में धूमधाम से सम्पन्न शिमला

शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल, दी मॉल, शिमला द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण रण समारोह का आयोजन शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विक्रमादित्य सिंह, माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और डीएवी गान के साथ हुआ। प्रधानाचार्या  अनुपम ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों और उपस्थित दर्शकों का हार्दिक स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक ने शैक्षणिक, खेलकूद, संस्कृतिक स्तर की जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर उपलब्धियों का वृतांत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के अतिथि के कर कमलों से विद्यालय पत्रिका “Echoes of Excellence” Newsletter 2025 का लोकार्पण किया गया। विद्यालय के नन्हें कलाकारों ने आकर्षक स्वागत नृत्य के साथ वातावरण को हर्षोल्लास से भर दिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। जिसमें वांशिल चौहान को वीरगाथा प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के लिए, देवांग, सक्षम नौटियाल को राष्ट्रीय खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुष्ठा वर्मा, अनुष्का ठाकुर को शैक्षणिक उपलब्धी के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा भगवान विष्णु के ‘दशावतारों’ पर आधारित शानदार नृत्य-नाट्य प्रस्तुतीकरण, जिसमें छात्रों की अभूतपूर्व प्रतिभा और सृजनशीलता ने सभी का मन मोह लिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि  विक्रमादित्य सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यालय की प्रगति, शिक्षण गुणवत्ता व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ को ऐसी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में मुख्य अतिथि महोदय, अभिभावकों एवं उपस्थित सभी श्रोताओं धन्यवाद कर राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह ने विद्यालय की सृजनात्मकता, अनुशासन और उत्कृष्टता का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। गेयटी थिएटर में यह आयोजन लंबे समय तक यादगार रहेगा मुख्य अतिथि श्री विक्रमादित्य सिंह जी ने छात्र जी ने छात्रों के उत्साहवर्धन के के लिए 31,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की

सम्बंधित समाचार

Comments are closed