कुल्लू: ऊझी घाटी के नग्गर के साथ लगते जाणा गांव में काष्ठकुणी शैली का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। छह कमरों के मकान में रखे सामान सहित सोने-चांदी के आभूषण और नकदी भी जल कर खाक हो गई है।
दो परिवारों का मकान आग की भेंट चढ़ने से 30 लाख रुपये से भी अधिक का नुकसान आंका गया है। गांव में कुल्लू की समृद्ध संस्कृति काष्ठकुणी शैली में बने ढाई मंजिला मकान में गत शनिवार देर शाम को आग लग गई। अग्निकांड की इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल चौकी पतलीकूहल को दूरभाष के माध्यम से दी। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों ने मकान को आग की चपेट से बचाने की कोशिश की, लेकिन काष्ठकुणी शैली के मकान में अधिक मात्रा में लकड़ी होने से आग तेजी से फैल गई। ऐसे में आग पर काबू पाना संभव नहीं रहा।
दमकल चौकी पतलीकूहल के प्रभारी सूरज भारद्वाज ने कहा कि जाणा गांव में गुड्डी देवी पत्नी दिवंगत चेतराम और बबलू पुत्र दिवंगत चेतराम का संयुक्त ढाई मंजिला मकान जल गया है। घटना में प्रभावित परिवार कुछ नहीं बचा पाए। अग्निकांड में 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।