पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

बिलासपुर : पिस्टल व 1.637 किलो चरस के साथ 4 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने नशा तस्करी और अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने फोरलेन बलोह टोल प्लाज़ा पर लगाए गए विशेष नाके के दौरान एक लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और 1 किलो 63.7 ग्राम चरस/गांजा के साथ हरियाणा के चार युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने मंडी की ओर से आ रही एक टैक्सी कार (HR 63C 3033) को नाके पर रोका। कार में चार युवक सवार थे। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से भारी मात्रा में चरस/गांजा, एक लोडेड पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान  विशाल पुत्र (25) ओमप्रकाश, निवासी मकान नंबर 1421, रामदरबार फेज-2, चंडीगढ़,  अभय पुत्र (18) अजय कुमार, निवासी पोस्ट ऑफिस राजीपुर, पंचकूला, हरियाणा, अभिषेक  (20) पुत्र अजय कुमार, निवासी पोस्ट ऑफिस राजीपुर, कालका, पंचकूला, हरियाणा और अमन (22) पुत्र राकेश कुमार, निवासी मकान नंबर 1384, रामदरबार फेज-2, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस दवारा मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed