चंद्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन : जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव ने 21 से 18 घंटे लगातार जेसीबी चलाई जिससे रास्ता हो पाया बहाल .

चन्द्रताल में सबसे कठिनतम बचाव अभियान, सराहनीय प्रयासों को मिला सम्मान

स्थानीय लोगों की भूमिका भी रही सरहनीय

कुल्लू:   राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने व्यक्तिगत तौर पर बचाव कार्यों की समीक्षा की और 12 जुलाई को डेढ़ बजे कुंजुम पास के समीप बचाव दल से मंत्रणा की। इस दौरान लोसर गांव से कुछ युवाओं की टीम बातल भेजी गई जिसने सूचना दी कि कुछ लोग वहां फंसे हैं। इस पर मुख्यमंत्री  ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को सूचित किया गया और उनके निर्देश पर स्थानीय स्पिति के युवाओं की दूसरी टीम बनाकर गाड़ियों के साथ बातल के लिए रवाना किया गया। करीब रात को 12 बजे बातल से 52 लोगों को सुरक्षित लोसर पहुंचाया गया।
वहीं चंद्रताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए 26 किलोमीटर बर्फ से ढकी सड़क को रात लगभग डेढ़ बजे तक तीन जेसीबी की मदद से वाहन योग्य बनाया गया जिसमें निजी ऑपरेटर, बीआरओ और कंपनी के कार्यकर्त्ता शामिल थे। रात को 1.45 मुख्यमंत्री ने सैटेलाइट के माध्यम से राजस्व मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव से बचाव कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद राजस्व मंत्री ने एसपी मयंक चौधरी, एडीसी राहुल जैन, एसडीएम हर्ष नेगी के साथ बैठक कर सुबह 5.30 बजे से बचाव अभियान शुरू करने का निर्णय लिया।
टूरिस्ट की पहली गाड़ी लोसर पहुंचने पर महिला मंडल ने खत्तक पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। पर्यटकों को कुंजम टॉप से काजा तक एचआरटीसी की तीन बसें, 10 टेंपो ट्रेवेलर सहित 17 स्थानीय लोगों की ब्लैरो कैंपर में सुरक्षित निकाला गया।
राजस्व मंत्री ने बचाव अभियान में सराहनीय कार्य के लिए तीनों जेसीबी ऑपरेटर, लोसर, पंगमो के युवा नामका, गायलसन, छैरिंग दोरजे, टाशी केशांग, नामग्याल, तेंजिन जांगपो, टाकपा इशे, पेंबा छेरिंग, तेंजिन कुनफुन, ग्राम पंचायत प्रधान लोसर रिंचिन डोल्मा को सम्मानित किया।
बचाव दल में तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेम चंद,  जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य केशांग्ग रैपचिक, वीर भगत, लिदांग, लोसर किब्बर, चिचम, काजा स्पिति के अन्य गांवों के करीब 70 युवाओं के साथ बीआरओ, आईटीबीपी, पुलिस, न्यू एज इंडिया कंपनी और गर्ग एंड गर्ग कंपनी, लंबरदार लोसर शामिल रहे।
राजस्व मंत्री ने बचाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए लोसर महिला मंडल और युवक मंडल को एक लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही इनके लिए आपदा बचाव प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की बात कही है।
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने स्थानीय लोगों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव ने 21 से 18 घंटे लगातार जेसीबी चलाई जिससे रास्ता बहाल हो पाया। स्पीति प्रशासन ने भी बेहतरीन कार्य किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed