शिमला फेस्ट का 20 सितंबर को होगा आगाज, 20 सितंबर को रहेंगे ये कार्यक्रम

“शिमला फेस्ट” का 20 सितंबर से होगा आगाज, 20 सितंबर को रहेंगे ये कार्यक्रम

  • “शिमला फेस्ट” 20 सितंबर से, राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे शुभारम्भ : उपायुक्त शिमला अमित कश्यप
  • शिमला फेस्ट के दौरान लोगों की सुविधा के लिए विशेष बसें

शिमला: शिमला फेस्ट 20 सितंबर को आरम्भ होगा। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारम्भ राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। अमित कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम सांय 4:30 बजे आरम्भ होगा। सांय 4:30 बजे से 5:30 बजे तक स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला द्वारा नाटी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटी कंडी द्वारा राजस्थानी नृत्य, आंचल पब्लिक स्कूल दुधली द्वारा कश्मीरी नृत्य और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर द्वारा चम्बयाली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

"शिमला फेस्ट" 20 सितंबर से, राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे शुभारम्भ : उपायुक्त शिमला अमित कश्यप

“शिमला फेस्ट” 20 सितंबर से, राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे शुभारम्भ : उपायुक्त शिमला अमित कश्यप

उन्होंने बताया कि सांय 5:30 बजे से 6:30 बजे तक इंटर कॉलेज फयूजन डांस कम्पटीशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें संस्कृत महाविद्यालय फागली, राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान और राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

अमित कश्यप ने बताया कि साय 6:30 बजे से 7:30 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कलाकार बन्सी लाल, कुमारी दीक्षा, मनोज कुमार, संदीप कुमार, वन्दना सरकैक, भुवनेश कुमार, निधी वालिया डांस ग्रुप, कुमारी मनीषा, नितिन तोमर, जेएस नेगी, शिवानी शर्मा व मेघा शर्मा, रणजीत भारद्धाज, गोपाल भारद्वाज, अतुल कुमार डोंगरे और रॉक डांस कम्पनी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सांय 7:30 बजे से 7:45 बजे तक सरस्वती सुर संगम ग्रुप धर्मशाला द्वारा झमाकड़ा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सांय 8 से 8:30 बजे तक सुश्री देवयानी द्वारा क्लासीकल डांस प्रस्तुत किया जाएगा।

सांय 8:30 बजे से 9 बजे तक उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक परिषद पटियाला के कलाकारों द्वारा हरियाणवी फाग व घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक गायक अनुज शर्मा आकर्षक प्रस्तुती देंगे।

  • शिमला फेस्ट के दौरान लोगों की विशेष बस सुविधा

अमित कश्यप ने बताया कि शिमला फेस्ट के दौरान लोगों की सुविधा के लिए पुराना बस अडडा से छोटा शिमला-संजौली-लक्कड बाजार-पुराना बस अडडा रूट पर दो विशेष बसें, पुराना बस अडडा से लक्कड बाजार- संजौली-छोटा शिमला-पुराना बस अडडा रूट पर दो विशेष बसें, पुराना बस अडडा से मैहली- पुराना बस अडडा रूट पर दो विशेष बसें, पुराना बस अडडा से टूटू- पुराना बस अडडा तक दो विशेष बसें, पुराना बस अडडा से आईएसबीटी-पुराना बस अडडा रूट पर दो विशेष बसें चलाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि यह विशेष बसें शिमला फेस्ट के दौरान पहले तीन दिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक और अन्तिम दिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जाएंगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *