पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: चिट्टे की सूचना देने वाले को 11000 रूपए ….

शिमला: राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग को और प्रभावी बनाने के लिए अब आम लोग भी पुलिस की सहायता कर सकते हैं। शिमला व्यापार मंडल ने पुलिस को खतरनाक नशा चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी करने वालों की सूचना देने वाले लोगों को 11 हजार रुपये तक का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य शिमला में चिट्टे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाना और युवाओं को नशे की चपेट में जाने से बचाना है।  शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने बताया कि यह फैसला पुलिस के नशा विरोधी अभियान को मजबूत करने के लिए लिया गया है।

व्यापार मंडल के प्रधान ने यह भी स्पष्ट किया कि चिट्टा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना देने वालों को शिमला व्यापार मंडल नकद पुरस्कार देगा। उनकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। अगर कोई व्यक्ति किसी नशा तस्कर के बारे में जानकारी देता है तो पुलिस उसे पूरी तरह गुप्त रखेगी और शिमला व्यापार मंडल उसे 11 हज़ार रुपये तक नकद इनाम से पुरस्कृत करेगा। यह पुरस्कार पुलिस के माध्यम से दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed