हिमाचल: प्रक्रिया के अनुरूप ही लोगों को राज्य में आने की अनुमति होगी प्रदान

पंजाब प्रकरण को लेकर हिमाचल में हाई अलर्ट…

सीएम बोले-पुलिस संदिग्धों पर रखे नजर, पर्यटकों को न करें परेशान

शिमला: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस भी अलर्ट पर है। इसके लिए पंजाब से लगी सीमाओं पर गश्त बढ़ा दी गई है। पंजाब के पठानकोट के साथ लगते प्रवेश द्वार कंडवाल में चौकसी बढ़ा दी गई है।

वहीं, राज्य के सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को परेड पर्यटकों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को परेशान ना करने दी सलाह दी है

साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं बाहर से आने वाले किसी भी पर्यटक को तंग ना करें, लेकिन संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखें

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन हिमाचल में इस तरह की कोई स्थिति नहीं है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed