प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंः राजीव कुमार

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश

शिमला : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने आज यहां विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि प्रिंट, इलेक्ट्रिॉनिक और सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों का और अधिक प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार करने की दिशा में अपने प्रयासों  में तेजी लाएं।
उन्होंने विभागीय निदेशालय और फील्ड स्तर के अधिकारियों से सफलता की कहानियों और विकासात्मक फीचर के जरिये सरकार की उपलब्धियों और लक्षित समूहों को प्राप्त हो रहे लाभों को प्रचारित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के लिए कई नई योजनाएं और कार्यक्रम आरंभ किए हैं। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग पर यह बड़ा उत्तरदायित्व है कि इनकी जानकारी आम जनता तक पहुंचे ताकि ज़रूरतमंद इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
राजीव कुमार ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के साथ-साथ नई तकनीकों को अपनाने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक के दौरान उन्होंने विभाग की विभिन्न शाखाओं से जुड़े मामलों का फीडबैक भी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निदेशक ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने पर विभाग के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed