शिमला: सुन्नी में ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत, एक गंभीर

शिमला:  शिमला के सुन्नी-लुहरी-रामपुर मार्ग पर खैरा प्रोजेक्ट के समीप गुरुवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज के किनारे जा गिरा। हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, रामपुर से सुन्नी की ओर जा रहा ट्रक खैरा नामक स्थान के पास सड़क से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक चालक प्रेमचंद (52), पुत्र करमचंद, निवासी गांव सूजा, जोगेंद्रनगर, जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति जयपाल (27), पुत्र शीशराम, निवासी पारणू, तहसील अर्की, सोलन घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल जयपाल को सुन्नी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या सड़क पर फिसलन के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, सही कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चलेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed