शिमला: एसजेवीएन ने मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
शिमला: एसजेवीएन ने मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
शिमला : एसजेवीएन ने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला तथा अपने समस्त कार्यालयों एवं परियोजनाओं में हर्षोल्लास के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस साल की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग ‘ योग के अभ्यास को सततशीलता एवं वैश्विक कल्याण के साथ जोड़ता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) ने कारपोरेट मुख्यालय में योग सत्र का उद्घाटन किया तथा इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्री चन्द्र शेखर यादव, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) तथा एसजेवीएन के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस दिन को मनाने के लिए ईशा फाउंडेशन के सहयोग से विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक सामंजस्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न आसन और श्वास तकनीक सिखाईं।
इस अवसर परअजय कुमार शर्मा ने कहा, “योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है और यह स्वयं, विश्व और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज का मार्ग है।”