शिमला: प्रेग्नेंसी के बिना महिला ने अस्पताल पर लगाये बच्चे गायब करने का आरोप, रिपोर्ट आयी नेगेटिव
शिमला: प्रेग्नेंसी के बिना महिला ने अस्पताल पर लगाये बच्चे गायब करने का आरोप, रिपोर्ट आयी नेगेटिव
शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मातृ शिशु अस्पताल KNH में शुक्रवार शाम के समय मण्डी जिला के निहरी की रहनी वाली एक महिला ने जुड़वा बच्चे पैदा होने का दावा करते हुए अस्पताल पर बच्चों को गायब करने के सनसनीखेज आरोप लगाए। इसके बाद अस्पताल में काफी विवाद भी हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया। मामले की तफ्तीश करने पर पाया गया कि दरअसल महिला ने जुड़वा बच्चे पैदा होने की झूठी कहानी बनाई थी। इस पूरे प्रकरण में महिला के पति, सास, बहन,जीजा सभी ने उसका साथ दिया, लेकिन जब जांच की गई तो उसमें पाया गया कि महिला बांझपन से जूझ रही है और उसका और उसके पति का इलाज भी काफी समय से चल रहा है। महिला की प्रेगनेंसी रिपोर्ट भी निगेटिव है। महिला ने बच्चे पैदा होने की झूठी कहानी बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज में भी झूठ सामने आया है, लेकिन इसके बाद भी न महिला इस बात को मानने को तैयार हुई और न ही उसके घरवाले इस बात को मानने को तैयार हुए।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोप को सिरे से नकार दिया। केएनएच अस्पताल के एमएस एसएस नेगी ने कहा महिला का जुड़वा बच्चों को जन्म देना और अन्य आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला परिसर में ही घूम रही है। यूरिन टेस्ट में भी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला का दो वर्षों से अस्पताल में इनफर्टिलिटी का उपचार चल रहा था।
पुलिस ने महिला से अस्पताल से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन परिवार वह नहीं दिखा पाया। जांच करने पर पंजीकरण से संबंधित कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला। डॉक्टरों ने यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया लेकिन वह भी निगेटिव निकला।