शिमला के लक्कड़ बाजार में शराब का ठेका खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने नगर निगम को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
शिमला के लक्कड़ बाजार में शराब का ठेका खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने नगर निगम को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास खुल रहे शराब के ठेके को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोग आज लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए और ठेका खोलने का विरोध किया। उन्होंने नगर निगम को दो दिन के भीतर ठेके का काम बंद करने का अल्टीमेटम दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड से 100 मीटर की दूरी पर पहले से ही एक शराब का ठेका चल रहा है, ऐसे में एक और ठेका खोलने की क्या जरूरत है। सरकार एक तरफ नशे के खात्मे के लिए अभियान चलाने की बात कह रही है, तो दूसरी तरफ रातों-रात शराब के ठेके खोल रही है। लोगों का कहना है कि नगर निगम ने अगर दो दिन के भीतर ठेके का काम बंद नहीं किया तो इसके खिलाफ उग्र विरोध होगा।
वहीं क्षेत्र से पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना नगर निगम आयुक्त यहां ठेका खोल रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। नगर निगम विकास कार्यों के लिए बजट का रोना रोता है, लेकिन शराब ठेके खोलने के लिए उसके पास रातों-रात व्यवस्था हो जाती है। यह दोहरा मापदंड है। ठेका खुलने से क्षेत्र में माहौल खराब होगा इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है।