मण्डी: करसोग में कार खाई में गिरी, JBT शिक्षक की मौत

मण्डी: मण्डी जिले के करसोग में कार हादसे में जेबीटी शिक्षक की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। महिला को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जेबीटी टीचर प्रेम लाल अपनी पत्नी के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए थे लेकिन घर लौटते वक्त उनकी कार खड्ड में जा गिरी। घायल महिला को इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, करसोग के तत्तापानी-खंडेरी-लमशर सड़क पर बेड़ापश्ड में यह हादसा हुआ। बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक कार 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक प्रेम लाल शर्मा (55) पुत्र बेसर दत्त, निवासी गाँव साविंधार, डाकघर जस्सल, करसोग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संतोष कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। सुन्नी में प्राथमिक उपचार के संतोष को बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed