फेशियल कराने जा रही हैं तो रखें इन बातों का भी ध्यान..

ज्यों ही चेहरे पर झुर्रियां दिखाई दें तो फेशियल कराना शुरू कर दें

 आजकल के आधुनिक दौर में हर कोई अपने सौन्दर्य के प्रति काफी जागरूक हो गया है। कम उम्र की युवतियां भी आजकल अपने  सौन्दर्य के प्रति काफी सजग नजर आतीं हैं। किशोरी युवतियां भी ब्यूटी पार्लर जाने में काफी आगे हैं। लिहाजा वे ऐसी आयु से ही चेहरे का फेशियल कराने लगती हैं जब उसकी जरूरत ही नहीं होती। यूं तो फेशियल के लिए सही आयु 20 से 25 वर्ष है किंतु यह आपकी त्वचा के प्रकार पर भी निर्भर करता है। ज्यों ही चेहरे पर झुर्रियां दिखाई दें तो फेशियल कराना शुरू कर दें। कई बार दाग धब्बे आदि की समस्या होने पर भी फेशियल जल्दी कराना पड़ता है। अगर आपकी त्वचा में कोई समस्या नहीं है तो चेहरे की क्लीनिंग करना ही काफी होगा।

फेशियल के फायदे

फेशियल से मांसपेशियों की टोनिंग होती है तथा झुर्रियों से बचाव होता है।

शारीरिक व मानसिक थकान मिटती है तथा त्वचा की कार्यक्षमता में सुधार होता है।

यदि चेहरे के दबाव बिंदुओं पर ठीक तरह से मालिश की जाए तो आराम महसूस होता है।

त्वचा की गहराई तक सफाई होती है तथा त्वचा की सतह तक रक्त के परिचालन में सुधार होता है।

वृद्धावस्था के लक्षण देर से प्रकट होते हैं।

अम्ल व क्षार संतुलन के साथ-साथ तेल व नमी का संतुलन भी बना रहता है।

लिम्फैटिक परिचालन में सुधार की वजह से शरीर व त्वचा के विषैले पदार्थ समाप्त हो जाते हैं।

त्वचा व मांसपेशियों की टोनिंग होने से उनकी दृढ़ता बनी रहती है।

किससे करवाएं फेशियल?

आमतौर पर चेहरे की मालिश को ही फेशियल मान लिया जाता है। युवतियां या तो घरों में इसे करने की कोशिश करती हैं या पैसे बचाने के चक्कर में छोटे-मोटे पार्लर में चली जाती हैं। वहां गंदगी की वजह से त्वचा संक्रमित हो सकती है।

यदि ब्यूटीशियन प्रशिक्षित न हुई तो वह उल्टे-सीधे हाथ चलाकर पैसे वसूल लेगी पर कुछ ही समय में आपके चेहरे को उसका नतीजा भुगतना होगा। इसलिए चेहरे की सही मसाज व आराम पाने के लिए किसी प्रशिक्षित ब्यूटीशियन से ही फेशियल कराएं क्योंकि इसे सही तरीके से न करवाने पर फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

प्राथमिक जानकारी

यदि किसी कारणवश आप घर में ही फेशियल करना चाहती हैं तो उसके खास स्ट्रोक्स सीख लें क्योंकि गलत बिंदुओं पर दबाव पड़ने से चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं।

कई लोग मानते हैं कि फेशियल में हार्ड मसाज तेजी से ज्यादा बेहतर है। मगर सच्चाई यही है कि फेशियल में एकदम हल्के हाथों से मसाज करना चाहिए। हार्ड मसाज से त्वचा खिंचकर ढीली हो सकती है।

यदि आप गलत तरीके से फेशियल करती या कराती रहीं तो झुर्रियां पड़ जाएंगी। इसलिए इस बारे में विशेष रूप से सावधानी बरतें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *