हिमाचल: तबादलों पर लगी रोक, एडजस्टमेंट भी नहीं हो पाएगी 

हिमाचल: 3 आईपीएस के साथ 2 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को भी 3 आईपीएस के साथ 2 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। सरकार ने वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के तबादला आदेशों में फेरबदल किया है। जहाँ प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात जारी तबादला आदेश में आंशिक संशोधन कर मंगलवार को फिर तीन अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। जिसमें एसपी बिलासपुर से एसपी इंटेलिजेंस के पद पर स्थानांतरणाधीन चल रहे अशोक कुमार को अब एसपी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कार्यभार सौंपा गया है। कमांडेंट 6 आईआरबीएन कोलर अनुपम शर्मा को कमांडेंट 5 आईआरबीएन बस्सी और एसपी एनसीबी रही शुभ्रा तिवारी को कमांडेंट 6 आईआरबीएन कोलर लगाया गया है।

राज्य सरकार ने 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही एक एचएएस अधिकारी का तबादला रद्द किया गया है। एसडीएम ज्वाली जिला कांगड़ा के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे शिव कृष्ण पराशर को आरटीओ बिलासपुर तथा आरटीओ बिलासपुर के लिए अंडर ट्रांसफर संजीव कुमार को एसडीएम देहरा लगाया है। इसके अलावा एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार का तबादला रद्द किया गया है। कुछ दिन पहले उनका तबादला एसडीएम देहरा के लिए किया गया था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *