अंबिका/शिमला: प्रदेश में 19 मार्च को तेज हवाएं और 20 मार्च को ओलावृष्टि व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग शिमला ने 20 मार्च को प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम खराब रहेगा।