शिमला: किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे सभी जवानों के शव मिल गए हैं। 23वें दिन रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को दो जवानों के शव बरामद किए हैं। इन जवानों की पहचान हिमाचल के निरमंड आनी के विदेश ठाकुर और जम्मू के अर्जुन के रूप में हुई है।
बता दें किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में 20 फरवरी को पानी की लाइन ठीक करने के लिए आर्मी और आईटीबीपी के 16 जवान नाले में गए थे और ऊपर से अचानक ग्लेशियर आने से 4 आईटीबीपी और 6 आर्मी के जवान उसकी चपेट में आ गए थे। इस हादसे में आईटीबीपी के जवान तो बच गए लेकिन आर्मी के जवान चपेट में आ गए। इन जवानों को 23 दिन से लगातार आर्मी, आईटीबीपी, आर्मी की स्पेशल टास्क टीम, स्निफर डॉग, डीआरडीओ की टीम, थर्मल डिटेक्टर, मेटल डिटेक्टर, पेनेटरेटिंग रडार व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से खोजा जा रहा था।