नाहन (सिरमौर) : भाजपा कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के हिस्सा लेने को कांग्रेस ने सांविधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी की अगुवाई में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी से मिला।
इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर बिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।