ऊना में पकड़ी नंबर प्लेट ढकी गाड़ी….

… गाड़ी में सवार थे यूपी पुलिस के कर्मचारी, अमरोहा से वांछित अपराधी की तलाश में आए थे हिमाचल

कांगड़ा जिला से मिली सूचना के आधार पर ऊना में पकड़ी गाड़ी

ऊना: प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के ट्रेफिक लाइट चौक पर शनिवार सुबह उस वक्त माहौल गहमागहमी भरा हो गया, जब पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस गाड़ी की एक नंबर प्लेट को पूरी तरह से ढका गया था, जबकि दूसरी नंबर प्लेट पर यूपी को एचपी की तरह अंकित किया गया था। पुलिस गाड़ी को पकड़कर नंबर प्लेट चेक की गई तो वो पिछली नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश का नंबर था, जबकि आगे नंबर प्लेट से कागज हटाने पर वो भी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश की ही निकली। ट्रैफिक पुलिस ऊना के कर्मचारियों ने कांगड़ा जिला से मिली सूचना के आधार पर गाड़ी को रोका था। हालांकि, बाद में पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम अमरोहा से फरार चल रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए हिमाचल पहुंची थी, जिसे कांगड़ा जिला में दबोचा गया और इस अपराधी को लेकर यूपी पुलिस की टीम अमरोहा लौट रही थी। 

कांगड़ा जिले में स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए यूपी पुलिस गैंगस्टर एक्ट में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। इस टीम में एक जवान को छोड़कर अन्य सभी पुलिस कर्मी सादी वर्दी में थे। ऐसे में स्थानीय लोग व्यक्ति को अगवा करने की बात सोच बैठे और पुलिस को सूचना दी। कांगड़ा पुलिस की सूचना पर ऊना पुलिस ने लालबत्ती चौक में गाड़ी को रोका और जांच पड़ताल की। गाड़ी के पीछे नंबर को टेप लगाकर छुपाया गया था, ताकि नंबर स्थानीय ही लगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के अमरोहा से पुलिस दल कांगड़ा जिले के रक्कड़ पुलिस थाने के अधीन आने वाले क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची। यूपी पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी। यूपी पुलिस आरोपी को गांव से आननफानन में उठा ले आई। पुलिस सादी वर्दी में होने के कारण स्थानीय लोगों ने इसे अगवा करने का मामला समझ लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed