शिमला: प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदली है। हिमाचल की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं हैं। जहाँ जलोड़ी दर्रा, रोहतांग सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, शिमला सहित राज्य के मध्यम और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 15 मार्च तक बारिश और बर्फबारी के खराब होने के आसार हैं।
