कांग्रेस की जन चेतना यात्रा शुरू, शहीद की पत्नी ने किया झंडी दिखा रवाना

शिमला : हिमाचल कांग्रेस ने मंगलवार को राजीव भवन शिमला से जन चेतना यात्रा की शुरुआत की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंगलवार को जन चेतना यात्रा रवाना किया। जन चेतना यात्रा को बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले शहीद की पत्नी सुनीता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सोलन विधानसभा के विधायक धनीराम शांडिल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान कुलदीप राठौर कंडाघाट, साधू पुल होते हुए सकोरी चायल, डंगहिल गौर, दर्ज नौणी, ओछघाट शामटी में रैली को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम सोलन में रहेगा।

13 मार्च को सुबह 10 बजे सोलन से कसौली विधानसभा क्षेत्र के देवठी चमंत, भरीच बार, कूंन देलगी, हरिपुर पट्टा, ब्रेवरी जाबल के वाद अर्की विधानसभा के कुनिहार, देवरा, बातल में जन चेतना रैली को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम अर्की रहेगा। 14 मार्च की राठौर सुबह 9 बजे अर्की कुनिहार जाडला चंडी से होते हुए दून विधानसभा में प्रवेश करेंगे। सायं 3 बजे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंजेरा में जनसभा होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेता और पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के अनुसार शहीद की पत्नी से यात्रा को रवाना करवाने का मकसद शहीदों को सम्मान देना है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *