कुल्लू : मनाली-लेह मार्ग पर राहनीनाला के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा के साथ लगते मढ़ी स्थित राहनीनाला के पास एक ट्रक मनाली से लाहौल की तरफ जा रहा था। राहनीनाला पहुंचने पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक टिकेश कुमार (24) पुत्र उमा दत्त निवासी जूंगी करसोग मंडी तथा दिनेश भारद्वाज (48) पुत्र भगत राम भारद्वाज निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर जिला मंडी की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनाली थाना पहुंचाया है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।