प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

राज्य सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल

शिमला: प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार को जारी तबादला आदेश में एचएएस अधिकारी विनय कुमार को कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का निदेशक बनाया गया है। सरकार ने निदेशक सूचना एवं संपर्क विभाग को बदल दिया है। तबादला आदेशों के अनुसार निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अनुपम कश्यप का तबादला सरकार ने निदेशक शहरी विकास के लिए किया गया। अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान हरबंस सिंह ब्रासकॉन को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क का जिम्मा सौंपा गया। हिमाचल सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को भी तबदील किया है। तबादले के बाद एडीजी एवं गृह रक्षा विभाग के कमांडेंट जनरल श्यामभगत नेगी को एडीजी कानून व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। एडीजी कानून व्यवस्था का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अनुराग गर्ग को एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी का पदभार सौंपा गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी पद पर तैनात डॉ. अतुल वर्मा को एडीजी होमगार्ड का कार्यभार सौंपा गया है।

प्रदेश सरकार ने कुल 9 एचएएस अफसरों को तब्दील किया है। इसके अलावा चुनावी ड्यूटी के कारण दो आईएएस अफसरों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार अन्य को दिया है। सूचना व जनसंपर्क निदेशालय के नए निदेशक हरबंस सिंह के पास अतिरिक्त आबकारी व कराधान आयुक्त (दक्षिण जोन) का कार्यभार था। अब उनके पास निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क के अलावा अपने पुराने पद का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।

अनुपम कश्यप को अब शहरी विकास विभाग का निदेशक लगाया गया है। वह इस पद पर से आईएएस अधिकारी आरके प्रूर्थी को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगे। बदले गए अन्य एचएएस अधिकारियों में एडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए बिलासपुर विनय कुमार दि कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एमडी होंगे। वे एचएएस अधिकारी केके रोच को इस पद के अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगे।

प्रदेश सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों संदीप भटनागर और एसएस गुलेरिया के चुनावी ड्यूटी पर जाने के कारण इनके पदों का अतिरिक्त दायित्व 2 अन्य आईएएस अधिकारियों को सौंपा है। इसमें मंडलायुक्त शिमला सुनील कुमार चौधरी अब एचआरटीसी के एमडी होंगे। इसके अलावा निदेशक महिला एवं बाल कल्याण विभाग राजेश शर्मा को श्रम आयुक्त के साथ निदेशक रोजगार विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

एसडीएम सरकारघाट स्वर्ण कुमार को अब एडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए (डिस्ट्रिक्ट रूरल डवलपमेंट अथॉरिटी) बिलासपुर, एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरेक्टर आईटीडीपी भरमौर के पद के लिए अंडर ट्रांसफर डॉ. विक्रम महाजन को हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर का सचिव लगाया गया है। सैनिक कल्याण हमीरपुर ओएसडी के लिए अंडर ट्रांसफर बालकृष्ण को सरकाघाट का एसडीएम लगाया गया है।

संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग ज्ञान सागर नेगी को एसी टू डीसी शिमला और एसी टू डीसी शिमला ईशा को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग नियुक्त किया गया है। सैनिक कल्याण हमीरपुर के ओएसडी अनुपम कुमार को हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के सचिव पद पर तैनाती दी गई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *