हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

हिमाचल: बारिश का कहर; सिरमौर में मारकंडा नदी में बहा हनुमान मंदिर

हिमाचल: प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है तो वहीं कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार लाहौल घाटी में शनिवार को लेडी ऑफ केलंग, रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। वहीं सिरमौर और शिमला जिलों में भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के कारण बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों को नदी-नालों व भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश भर में 16 अगस्त तक भारी बारिश के लिए येलोअलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। इसके अलावा प्रदेश में 288 सड़कें और 5 नेशनल हाइवे बंद हो गए। 458 विद्युत ट्रांसफार्मर और 48 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप हो गई है।

 सिरमौर जिले में पिछले 10 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार भारी के कारण आज सुबह मारकंडा नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण हाल ही में बना हनुमान मंदिर भी पानी में समा गया। वहीं, विकास खंड नाहन के तहत सलानी पुल को भी खतरा बना हुआ है. पानी बिल्कुल पुल के पास से बह रहा है।

किन्नौर जिले के पूह खंड के अंतर्गत काह कैंची में भारी बारिश होने से एनएच बंद हो गया है। बादल फटने से मलबा सड़क पर गिरा है। वहीं, स्पीति का संपर्क देर रात से देश प्रदेश से कटा हुआ है। एनएच बंद होने से लोग पैदल चलने के लिए मजबूर हो चुके हैं।

उपमंडल चौपाल में शनिवार रात ग्राम पंचायत पौडिया में बाढ़ आने के से सेब के बगीचे और अन्य नकदी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। ग्राम पंचायत पौड़ीया, तहसील नेरवा के अंतर्गत ग्राम धनग में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड हुआ और चेतराम पुत्र गांगिया राम की लगभग 200 पेटी सेब जो तुड़ान कर शेड में रखी थी नाले में बह गई और नाले के भारी बहाव के कारण प्रकाश पुत्र प्रभु राम, प्रताप गज़टा, मोहन गजटा, अमर सिंह गजटा, भोपिंदर गजटा, जोगिंद्र टोरटा, बलवीर सिंह टोरटा निवासी ग्राम तारापुर के सेब के बगीचे पूरी तरह नष्ट हो गए है। लैंड स्लाइड के कारण मुख्य मार्ग नेरवा-क्यारनू-रानवी, कोटी-सरांह मोटर मार्ग के अलावा सभी संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed