शिमला: नगर निगम शिमला की मेयर कुसुम सदरेट ने राजधानी शिमला में पानी की किल्लत से लोगों को हुई परेशानी पर माफी मांगी है। कुसुम सदरेट कल शाम को चीन दौर से लौट आई हैं। मेयर ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनका यह टुअर इंडिया में होता तो वे नहीं जाती। विदेश दौरा था इसलिए आने में भी देरी हो गई। पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मेयर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मेयर ने कहा कि मैं जनता से बार-बार माफी मांगती हूं। इतना जल संकट होने का मुझे अंदाजा होता तो मैं चीन दौरे पर नहीं जाती। उनहोंने कहा कि पानी की किल्लत पहली बार नहीं हुई है।