शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में मैडिकल छात्रों के ‘स्टीमुलस’ वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के छठे आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर में जल्द ही कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। विपिन सिंह परमार ने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त चिकित्सक देश-विदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन प्रतिभावान चिकित्सकों के कारण इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज का नाम भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों ने साधनों की कमी के बावजूद भी अथक परिश्रम, ईमानदारी व लग्न से चिकित्सक के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया जिससे उनका ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल गुणात्मक शिक्षा देने के लिए एक आदर्श चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में ही प्रसिद्ध नहीं है अपितु प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने मैडीकल छात्रों से आग्रह किया कि वे अध्ययन में विशेष रूचि रखें ताकि वह अपने अभिभावकों तथा अध्यापकों का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को नशों से दूर रहने का अनुरोध किया।