डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला का शानदार प्रदर्शन

विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन विद्यार्थी

सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या अनुपम और अध्यापकों ने दी शुभकामनाएं

शिमला: डीएवी क्लस्टर स्तर से चयनित प्रतिभागियों का राज्यस्तरीय अंडर 14,17,19 छात्र व छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 सितंबर को विभिन्न डी ए वी विद्यालयों में किया गया। जिसमें जूडो, कराटे, बॉक्सिंग, तायक्वोंडो, योग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस और शूटिंग प्रतियोगिताओं में दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जूडो में देवांग शर्मा स्वर्ण, देवांश शर्मा रजत। कराटे छात्र वर्ग में सक्षम, पार्थ परिहार, अक्षित शेखरी और देव ने स्वर्ण पदक और क्षितिज ने रजत अपने नाम किया। कराटे छात्रा वर्ग में समृद्धि भलैक, नोशी दत्त, धृति ने रजत पदक और काव्या ठाकुर, खुशी पाल, हेमांगिनी ने कांस्य पदक जीता। बॉक्सिंग छात्र वर्ग में आरुष वीर दीवान, कंवर शौर्य प्रताप सिंह, ध्रुव शर्मा, राघव चौधरी, ईशान ठाकुर, सक्षम नौटियाल ने स्वर्ण पदक, रिशित और ध्रुव शांडिल ने रजत पदक, यश तंवर, उदित राणा ने कांस्य पदक हासिल किया। सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने पर दयानन्द विद्यालय को बॉक्सिंग का ओवर आल चैम्पियन बना। तायक्वोंडो में सूर्यांश सोलंकी, ध्रुव शर्मा ने स्वर्ण पदक स्वनिक चौहान ने रजत और मनु, धैर्य, अंश ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। योग प्रतियोगिता में दिव्यांशी वर्मा, दिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया। टेबल टेनिस में ऐविक मांटा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बैडमिंटन छात्रा वर्ग में अर्पिता, दिवांगी ने रजत पदक जीता वहीं निकिता और अर्पिता का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। चेस प्रतियोगिता में सुहानी सूद स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। शूटिंग अंडर 14 छात्र वर्ग में पारस शर्मा ने स्वर्ण पदक और छेरिंग पलजोर ने रजत पदक अपने नाम किया। शूटिंग अंडर 17 छात्रा वर्ग में एकता ने रजत पदक और अंडर 19 छात्र वर्ग में सूर्यांश शर्मा ने रजत पदक जीता । कबड्डी प्रतियोगिता में रमन का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया ।

विद्यालय आने सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या अनुपम और अध्यापकों द्वारा शुभकामनाएं दी गई। छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शारीरिक प्रमुख दीपक शर्मा को बधाईयाँ दी गई। यहाँ से विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रदर्शन करेंगे। अतः राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed