दस कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर स्वाह, चार मवेशी जिंदा जले

कुल्लू: कुल्लू जिले की दियार पंचायत के भोसा गांव में जहां दस कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वहीं अग्निकांड में चार भेड़ें और दो बकरियां जिंदा जल गईं। सूचना अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लगी आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना में लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है। जबकि आग लगने के वजह का पता नहीं लग पाया है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक घर में आग लग गई। लकड़ी का मकान होने से एकदम आग भड़क गई। अति दुर्गम इलाके में बसे भोसा गांव में सड़क सुविधा न होने से यहां अग्निशमन के वाहन भी नहीं पहुंच सके। ऐसे में लकड़ी बना मकान देखते ही देखते स्वाह हो गया। हालांकि, गांव के लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग के पटवारी निमत राम ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दी गई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *