पालमपुर: खैरा में घर पर कार्यक्रम में 17 लोग पॉजिटिव, आयोजक के खिलाफ FIR

शिमला: टीचर ने स्कूली छात्रा को पीटा, एफआईआर दर्ज…

शिमला: राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर के खिलाफ छात्राओं को थप्पड़ मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। स्कूल की एक छात्रा के परिजनों ने इस घटना की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि सोमवार को संस्कृत कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसकी बेटी सहित अन्य छात्राओं को शब्दों के अर्थ याद करने को कहा था। जब शिक्षिका ने कक्षा में छात्रों से शब्दों के अर्थ पूछे तो कई बच्चे सही उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद शिक्षिका ने उसकी बेटी को खड़े होकर उन सभी बच्चों को थप्पड़ मारने का आदेश दिया जो सही उत्तर नहीं दे सके थे। डरी-सहमी छात्रा ने शिक्षिका के कहने पर हल्के थप्पड़ मारे लेकिन इसके बाद आरोपित शिक्षिका ने स्वयं पीड़ित छात्रा को जोरदार थप्पड़ मारा और कहा कि इस तरह थप्पड़ मारते हैं। तुम कक्षा की मॉनीटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता? इसके बाद कक्षा की दो अन्य छात्राओं को भी शिक्षिका ने थप्पड़ मारे।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed