हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ निपुण जिंदल ने शुक्रवार को यहां निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डे, निगम की वर्कशॉप, डीएम और आरएम कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने एचआरटीसी, बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण (बीएसएमडीए) और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बस अड्डे के निर्माण कार्य की ताजा स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डॉ निपुण जिंदल ने एचआरटीसी वर्कशॉप, डीएम एवं आरएम कार्यालय और हमीरपुर के वर्तमान बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं एवं जन सुविधाओं का जायजा लिया।










