सेंसेक्स 71 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 10360 के पास

सेंसेक्स 71 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 10360 के पास

नई दिल्ली: घरेलू बाजारों में आज भी दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,429.35 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 33,961 तक पहुंचा था। वहीं, गिरावट के माहौल में निफ्टी ने 10,347.65 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,658 तक टूटा था। अंत में निफ्टी 33,700 के पास बंद हुआ है जबकि निफ्टी 10,360 के करीब बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 16,419 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी सपाट होकर 19,487 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 17,831 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी गिरकर 24,874.4 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज मेटल, पीएसयू बैंक, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 71 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 33,703.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,360 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, अरविंदो फार्मा, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक 2.5-0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, अंबुजा सीमेंट, कोल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और टीसीएस 2.6-0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, इंडियन बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, इमामी और टाटा ग्लोबल 3.25-1.8 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और सन टीवी 3.9-2.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, ओरिएंटल वीनियर, एस्ट्रा माइक्रो, एचईजी और प्रेस्टीज एस्टेट 9.9-5.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एप्टेक, जायडस वेलनेस, जिंदल सॉ, फोर्टिस हेल्थ और ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस 8.9-4.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *