आगजनी से प्रभावित लक्कड़ बाजार के दुकानदारों से मिले मुख्यमंत्री

  • कहा: सरकार कारोबार को शुरू करने के लिए करेगी हर संभव सहायता

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज शिमला के लक्कड़ बाजार पहुंचे, जहां बीती रात आगजनी की एक घटना में सात दुकानें और एक एटीएम जल कर राख हो गया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित दुकानदारों को आश्वासन दिया कि सरकार कारोबार को शुरू करने के लिए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।  जिला प्रशासन शिमला द्वारा प्रभावित दुकानदारों को तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक को दस हजार रुपये देने का प्रावधान किया जा रहा है।

इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त शिमला अमित कश्यप भी मौके पर पहुंचे और राहत व अग्निशमन कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रभावितों में घनश्याम शर्मा सपुत्र मीन चंद शर्मा, हरदयाल सिंह सपुत्र अजीत सिंह, दिनेश शर्मा सपुत्र सीताराम, स्वराज सिंह सपुत्र हरदयाल सिंह, हरेंद्र पाल सिंह पुत्र संतोख सिंह, परगट सिंह एंड ब्रदर्ज सपुत्र वतन सिंह को 10-10 हजार रुपये तथा नरेश कुमार सपुत्र प्रकाश चंद व अशोक कोछड़ पुत्र बलदेव राज को पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किए गए हैं।

संबंधित अधिकारियों को अग्नि पीड़ितों को रिलीफ मैनुअल के अनुसार सहायता राशि प्रदान करने के लिए अग्नि पीड़ित राहत का मामला बनाकर दो दिन के भीतर उपमंडलाधिकारी नागरिक को प्रस्तुत करने के  निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *