बिलासपुर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 21 जनवरी को जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में इंटक एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे बीडीओ. कार्यालय घुमारवीं के सम्मेलन कक्ष में 69 वीं राष्ट्रीय अंडर 19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।