ताज़ा समाचार

ऊना जिला के निजी स्कूलों की मान्यता व नवीनीकरण हेतु 15 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

ऊना: उप निदेशक स्कूल शिक्षा (प्रारम्भिक) ऊना द्वारा जिला ऊना के सभी निजी विद्यालयों के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 की मान्यता एवं नवीनीकरण प्रक्रिया से संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

उप निदेशक, ऊना सोमलाल धीमान ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 2(एन) उपखंड (दो) व (चार) के तहत सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के आरंभ से कम से कम 15 दिन पूर्व निर्धारित प्रपत्र पर अपना स्व-घोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 15 मार्च 2026 तक वेबसाइट https://emerginghimachal.hp.gov.in/ पर किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों की मान्यता अवधि पाँच वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें नई मान्यता के लिए आवेदन करना होगा तथा आवश्यक दस्तावेजों सहित फाइल संबंधित कार्यालय में भी जमा करवानी होगी। निरीक्षण एवं मान्यता प्रदान करने कक्षा 1 से 8 तक 10 हज़ार रूपये, कक्षा 6 से 8 तक तक 5 हज़ार रूपये तथा वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 500 रूपये ऑनलाइन माध्यम से सरकारी कोष में जमा करवाना होगा।

श्री धीमान ने बताया कि यदि कोई निजी विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त किए अथवा मान्यता अस्वीकृत होने के बावजूद संचालित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 18(5) के अंतर्गत जुर्माने सहित कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

इसके अलावा उन्होंने सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि धारा 12(1)(सी) के अंतर्गत गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश स्तर पर कुल संख्या के 25 प्रतिशत सीटें कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के लिए अनिवार्य रूप से आरक्षित रखा जाए। इसके लिए उचित व्यवस्था करना एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। साथ ही विद्यालयों में योग्य अध्यापकों का चयन धारा 23(1) के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित भवन, अग्निशमन सुविधा, स्वच्छता तथा पर्याप्त संख्या में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उप निदेशक ने सभी निजी विद्यालय प्रबंधनों से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का समयबद्ध पालन कर गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed