सुंदरनगर-मण्डी रोड पर दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
सुंदरनगर-मण्डी रोड पर दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
मण्डी : मण्डी जिले के सुंदरनगर- मण्डी सड़क मार्ग पर नागचला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण टक्कर एक कार और बाइक के बीच हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।