हिम ऊर्जा ने अधिकारियों को दिए लोगों से घरेलू उपयोग के लिए सौर जलतापीय संयंत्रों को बुक करने के निर्देश

हिम ऊर्जा ने अधिकारियों को दिए लोगों से घरेलू उपयोग के लिए सौर जलतापीय संयंत्रों को बुक करने के निर्देश

अंबिका/शिमला: सौर जलतापीय संयंत्र लगाने के लिए उपभोक्ता अपने जिला के हिम ऊर्जा कार्यालय में कराएं बुकिंग 

सोलर गीजर लगाने के बाद उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा होगी सब्सिडी

हिम ऊर्जा ने प्रदेश के सभी जिला में स्थित परियोजना अधिकारियों को लोगों से घरेलू उपयोग के लिए 100 लीटर व 200 लीटर प्रतिदिन क्षमता के सौर जलतापीय संयंत्रों को बुक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने इस बावत मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद हिमऊर्जा ने प्रदेश के अपने सभी जिला में स्थित परियोजना अधिकारियों को लोगों से घरेलू उपयोग के लिए 100 लीटर व 200 लीटर प्रतिदिन क्षमता के सौर जलतापीय संयंत्रों को बुक करने के निर्देश दिए हैं।

उपभोक्ता, सौर जलतापीय संयंत्र लगाने के लिए अपने जिला के हिम ऊर्जा कार्यालय में बुकिंग  कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता आवेदन पत्र हिमऊर्जा की वेबसाइट www.himurja.hpgovt.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी सोलर गीजर लगाने के बाद उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा होगी। उपभोक्ता को 100 लीटर क्षमता का हीट इक्सचेंजर फ्लैट प्लेट क्लेक्टर किस्म का लगाने के लिए 23.940 रुपए जमा करने होंगे, इस पर 6.840 रुपए सब्सिडी मिलेगी। बिना हीट इक्सचेंजर लगाने के लिए 22.050 रुपए खर्च करने होंगे व इस पर 6.300 रुपए सब्सिडी उपलब्ध होगी। इसी तरह से 200 लीटर क्षमता हीट इक्सचेंजर का फलैट प्लेट क्लेक्टर किस्म का लगाने के लिए 45.150 रुपए खर्च करने होंगे 12.900 रुपए सब्सिडी वापस मिलेगी, बिना हीट इक्सचेंजर लगाने के लिए 40.845 रुपए जमा करने होंगे व 11.670 रुपए सब्सिडी वापिस होगी। जबकि खाली टयूब किस्म 100 लीटर क्षमता का सौर जलतापीय संयंत्र लगाने के लिए 14.700 रुपए जमा करने होंगे तथा 4.200 रुपए सब्सिडी मिलेगी तथा 200 लीटर खाली ट्यूब किस्म गीजर के लिए 26.775 रुपए खर्च करने पड़ेंगे 7.650 रुपए सब्सिडी वापस मिलेगी। हिम ऊर्जा ने मै. कोसोल ऊर्जा प्रा. लिमिटिड, अहमदाबाद गुजरात तथा मै. एसएन इलेक्ट्रिक कन्ट्रोल व इक्विमेंट प्राइवेट लिमिटिड दिल्ली की कंपनियों की दरें निर्धारित की गईं हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *