नगर निगम शिमला के ऑफिस में तहबाजारी यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
नगर निगम शिमला के ऑफिस में तहबाजारी यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
शिमला: शहर में अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों पर की जा रही नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ सीटू और तहबाजारी यूनियन ने एमसी शिमला के संयुक्त आयुक्त कार्यालय का आज घेराव किया। इस दौरान तहबाजारियों ने एमसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन ने तहबाजारियों उजाड़ने का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई मांगी। बता, दें राजधानी की रिज-लक्कड़ सड़क पर बुधवार को सड़क किनारे सजी दुकानें हटाने पहुंची नगर निगम टीम का तहबाजारियों ने घेराव कर दिया। डेढ़ घंटे तक यहां हंगामा होता रहा। तहबाजारियों का आरोप है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।