बिलासपुर : परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला
बिलासपुर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नेत्र जांच के साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे भी जागरुक किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आरटीओ बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने बताया कि 22 जनवरी को बस स्टैण्ड तलाई, 24 जनवरी को घुमारवीं बस स्टैंड तथा 28 जनवरी को श्रीनैना देवी जी बस स्टैंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने विभिन्न वाहन चालकों सहित आमजन से अपील की है कि वह इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाएं।
आरटीओ ने बताया कि इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा बारे भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर बहुमूल्य जीवन की रक्षा की जा सकती है।