कुल्लू: CM सुक्खू करेंगे विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

कुल्लू: मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 जनवरी, (मंगलवार) को मनाली के एक दिवसीय दौरे पर होंगे और राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रातः 9:10 पर हडिम्बा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात सर्किट हाउस, मनाली में करीब 63 करोड़ 55 लाख की 3 योजनाओं के लोकार्पण तथा 5 विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास करेंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव के अवसर पर निकली जाने वाली झांकियों को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री मॉल रोड, मनाली पर झांकियों का निरीक्षण करेंगे और मनु रंगशाला मनाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विंटर कार्निवल–2026 का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री का शिमला लौटने का कार्यक्रम है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed