किन्नौर: बोलेरो कैंपर खाई में गिरी, एक की मौत, चार घायल

 किन्नौर: जिला किन्नौर में रूपी वैली की मझगांव-चौरा सड़क पर हुरवा मोड़ में एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से  एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा सोमवार सुबह हुआ। बोलेरो कैंपर मझगांव से चौरा जा रही थी। सुबह करीब 8:00 बजे हुरवा मोड़ के पास पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कैंपर खाई में गिर गई।

बोलेरो कैंपर में तीन महिलाएं और चालक समेत दो पुरुष सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर भावानगर थाना के प्रभारी भरत सिंह की अगुवाई में टीम घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया और खनेरी अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सक ने एक व्यक्ति काे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान किन्नौर जिले के तहसील निचार के मझगांव निवासी 62 वर्षीय रोशन लाल के रूप में हुई है। घायलों की पहचान चालक प्रदीप कुमार (27) निवासी गांव गुरगुरी तहसील निचार जिला किन्नौर, रक्षा नेगी (32) निवासी गांव मझगांव, डोलमा नेगी (32) निवासी गांव मझगांव और यंगडोलमा नेगी (62) निवासी गांव नालिंग-1 जिला किन्नौर के रूप में हुई है। इन सबका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  भावानगर के एसडीएम नारायण सिंह चौहान ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। चार घायल हुए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed