शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 6.7 करोड़ से निर्मित सरैन स्कूल के भवन का किया लोकार्पण; देवता बिजट महाराज के मंदिर में नवाया शीश
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 6.7 करोड़ से निर्मित सरैन स्कूल के भवन का किया लोकार्पण; देवता बिजट महाराज के मंदिर में नवाया शीश
शिमला:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरैन में लगभग 6 करोड़ 7 लाख रूपये से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने चौपाल और सिरमौर के आराध्य देवता बिजट के मंदिर में जाकर शीश नवाया और देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया और साथ ही क्षेत्र कि समृद्धि और खुशहाली हेतू प्रार्थना की। सरैन में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए बताया कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतू प्रतिबद्ध है और आज इस संकल्प में एक और नया आयाम जुड़ा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस भवन के निर्माण से सरैन निवासियों और साथ लगते क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि चौपाल क्षेत्र से उनका एक भावनात्मक सम्बन्ध है क्यूंकि चौपाल रियासतकालीन समय से जुब्बल का भाग रहा है इसलिए जुब्बल का चौपाल के साथ एक सांस्कृतिक जुड़ाव भी है। साथ ही अतीत में बहुत सारे परिवार कुपड़ पर्वत को पार कर जुब्बल से चौपाल और चौपाल से जुब्बल में बस गए थे जिसके कारण दोनों क्षेत्रों के लोगों की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी एक दूसरे से जुड़ती है। रोहित ठाकुर ने बताया कि सरैन देवता बिजट का पुण्य स्थान है और पुरे सिरमौर और चौपाल के आराध्य देवता बिजट तथा देवता शिरगुल को जुब्बल में भी पूरी श्रद्धा के साथ माना और पूजा जाता है। इस दृष्टिकोण से भी वह आज यहाँ विशेष प्रसन्नता का अनुभव कर रहे है। उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की जिसमें से इस वित्तीय वर्ष में 4 करोड़ रुपए जारी कर दिए जाएंगे। रोहित ठाकुर ने विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके अंतर्गत हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से नए-नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतगर्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन का भवन भी शामिल है।