- “ऑपरेशन मुस्कान-II” के तहत आरपीएफ द्वारा बच्चों को मुक्त कराना
नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान-2” के तहत बच्चों को मुक्त कराने का अपना प्रयास जारी रखे हुए है। इस अभियान की शुरूआत 1 जुलाई 2016 से 31 जुलाई 2016 तक के लिए गृह मंत्रालय ने किया था। इसके तहत अब तक 18 तस्करीकृत बच्चों सहित कुल 1261 बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे परिसर और गाड़ियों से मुक्त कराया है।
रेल मंत्रालय ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग के साथ सहयोग से रेलवे के साथ बच्चों के देखभाल और सुरक्षा के लिए 5 मार्च 2015 को स्थायी संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया था। अभी एसओपी 15 और रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है जबकि 20 रेलवे स्टेशनों पर बाल सहायता डेस्क पहले ही स्थापित किया जा चुका है।