पीजीडीसीए, डीसीए, डीटीपी कोर्स के लिए 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर

शिमला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के शिमला जिला के इच्छुक अभ्यार्थियों को पीजीडीसीए तथा डीसीए, डीटीपी के एक वर्षीय कोर्स के लिए 30 अगस्त, 2016 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि इस कोर्स के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य, जिनके माता-पिता या संरक्षक की मासिक आय 5000/ रुपये से कम हो, इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स 15 सितम्बर से आरंभ होंगे। पीजीडीसीए के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा डी.सी.ए. व डी.टी.पी. के लिए दस जमा दो निर्धारित की गई हेै। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यार्थी द्वारा मासिक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर तथा मासिक उपस्थिति 85 प्रतिशत होने पर 1000 रूपये मासिक छात्रवृति दी जायेगी।

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन सादे कागज पर संबंधित जिला कल्याण अधिकारी शिमला को दसवीं, दस जमा दो तथा स्नातक कक्षा के प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, संबंधित पंचायत सचिव से जारी बीपीएल प्रमाण-पत्र, संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी प्रार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतियां अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करनी होंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी शिमला के कार्यालय दूरभाष 0177-2657026 या संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी से संपर्क स्थापित करें।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *