पालमपुर: शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा वन वाटिका में मंदिर और खेल मैदान यथावत रहेंगे – आशीष बुटेल
पालमपुर: शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा वन वाटिका में मंदिर और खेल मैदान यथावत रहेंगे – आशीष बुटेल
पालमपुर: पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि डाढ़ में निर्माणाधीन शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा वन वाटिका के स्थल पर स्थित मंदिर और बच्चों के खेलने के वॉलीबॉल मैदान से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों की आस्था और बच्चों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए संबंधित वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर तथा वॉलीबॉल मैदान को यथावत रखा जाए और निर्माण कार्य इस भावना के अनुरूप ही आगे बढ़ाया जाए।
विधायक बुटेल ने कहा कि यह वन वाटिका क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक धरोहर और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगी, लेकिन इसके निर्माण में स्थानीय लोगों की सहूलियत और भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।