19 जून को जयसिंहपुर कॉलेज में आयोजित होगा रोजगार मेला- यादविंदर गोमा

जयसिंहपुर:  आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने बताया कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर के परिसर में 19 जून को प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह मेला रोजगार डॉट कॉम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से 1500 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

गोमा ने बताया कि इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. ( मशीनिस्ट, फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक) डिप्लोमा धारक युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और रोजगार मेले में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि यह मेला युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।

मंत्री ने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित निर्धारित स्थल और समय पर उपस्थित हों और इस रोजगार अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed