कुल्लू में 4 जगह बादल फटे…

कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश से चार जगह बादल फटे हैं। मनाली के जगतसुख, हरिपुर के करजां, मणिकर्ण और सैंज के पाशी के पास बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। जानकारी के अनुसार मनाली के जगतसुख, करजां, सैंज के पाशी व मणिकर्ण में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इसके चलते कई रास्ते बह गए और घरों व दुकानों में बाढ़ का पानी भर गया और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मनाली के जगतसुख में बाढ़ से कई दुकानों में मलबा भर गया। सड़क पर भारी मलबा आने से यातायात बंद हो गया। मनाली के जगतसुख में बादल फटने के बाद सारा मलबा सड़क पर आ गया, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गईं और आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मलबे से नुकसान पहुंचा। सैंज घाटी के रैला पाशी में बादल फटने से आई बाढ़ के चलते स्कूल भवन को नुक्सान पहुंचा है। सैंज बाजार भी प्रशासन ने तड़के चार बजे खाली करवाया। उधर मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब के समीप भी बादल फटने से आई बाढ़ के चलते 10-12 दुकानों में मलबा घुस गया, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया है।

पाशी गांव में ग्रामीणों को घर छोड़कर जाना पड़ा। बादल फटने से कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग बंद हो गया है। मनाली के जगतसुख गांव में रात पौने 12 बजे बादल फटने के बाद नाले का मलबा और पानी सड़क पर आ गया। इससे अफरातफरी मच गई। उधर, किन्नौर के बड़ा कंबा में कार पर चट्टान  गिरने से एक सवार की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों का पीएचसी बड़ा कंबा में उपचार जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed