पालमपुर: खैरा में घर पर कार्यक्रम में 17 लोग पॉजिटिव, आयोजक के खिलाफ FIR

कोटी अवैध पेड़ कटान मामले में 3 सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर एफआईआर

शिमला: शिमला के साथ लगती कोटी रेंज में हुए 400 से अधिक अवैध पेड़ कटान मामले को लेकर पुलिस अब हरकत में आ गई है। कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने वीरवार को वन विभाग के 3 सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। इनमें कोटी फोरैस्ट बीट के पूर्व रेंजर विक्की चौहान, डिप्टी रेंजर प्रकाश चंद तथा इसी बीट का फोरैस्ट गार्ड हरी सिंह शामिल है। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए थे कि पेड़ कटान मामले को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे में पुलिस ने थाना ढली के तहत फिलहाल 3 कर्मचारियों के खिलाफ विशिष्ट प्रथाओं की अश्वशक्ति रोकथाम अधिनियम 1983 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब तीनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जल्द ही पूछताछ करेगी।

कोटी में हुए अवैध वन कटान के दौरान उक्त तीनों अधिकारी कोटी बीट में तैनात थे। इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई गई है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के इस जंगल में पेड़ों का कटान पिछले 4 साल से गुपचुप तरीके से हो रहा था लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव वन को यह बताने के आदेश दिए थे कि इस मामले में लिप्त आरोपी वन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *