पांच दिन में न हुआ पेयजल समस्या का समाधान, तो कांग्रेस करेगी चक्का जाम

शिमला: राजधानी शिमला के साथ-साथ प्रदेशभर में पानी को लेकर जहां आय दिन जल संकट जहां गहराता जा रहा है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार को पांच दिन का देते हुए कहा कि अगर पांच दिन में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस चक्का जाम करेगी। जिन जिलों में भी गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है, वहां पर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला में पानी के लिए को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने सरकार की प्रशासनिक क्षमताओं पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। पानी वितरण की मानीटरिंग हाईकोर्ट को करनी पड़ रही है।

सुक्खू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा है कि क्या उनके सौ दिन के एजेंडे में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति का वादा शामिल नहीं था। सुक्खू ने आईपीएच मंत्री को भी सवालोंक घेरे में लेते हुए कहा कि मंत्री को इस बात की भनक ही नहीं लगी कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में विकराल जल संकट खड़ा होने जा रहा है। राजधानी में तो पेयजल वितरण सिस्टम में भी खामियां हैं। कहीं रसूखदारों को खुश किया जा रहा है तो कहीं हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी आम जनता को पानी नहीं पा मिल रहा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *