अंबिका/ शिमला: बिजली लाइन की मरम्मत के चलते विद्युत उपमण्डल जतोग के तहत 18 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कलयाण मलोग, डीब डायरी, चखारा, पटियुड, आनन्दपुर, शिलगांव, पम्प हाउस, तारा देवी मन्दिर, छड़ाउ, छड़लोई और आस-पास क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
