राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में अस्थाई स्टॉल और दुकानों को लगाने की तिथि 13 नवंबर तक – उपायुक्त किन्नौर

रिकांगपिओ : उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी दी कि महोत्सव में विभिन्न दुकानदारों द्वारा लगाए गए अस्थाई स्टॉल और दुकानों की निर्धारित तिथि को बढ़ाकर 13 नवंबर, 2025 तक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय सभी अस्थाई स्टॉल के दुकानदारों के आग्रह पर किया गया है और अब लोग 13 नवंबर तक सामान की खरीददारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातयात व्यवस्था पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed